
WELCOME TO
SHREE
HARI DARSHAN
(AYODHYADHAM)


SHREE HARI DARSHAN (EVENT PLANNERS FOR FOLLOWINGS)-
SHREE RAM KATHA
सर्वप्रथम श्रीराम कथा, भगवान् शंकर ने माता पार्वती को सुनाई, जिसे कौए के रूप में श्रीकागभुषुण्डिजी ने भी सुना तथा उन्होंने, भगवान् नारायण के वाहन गरुड़ समेत अनेक भक्तजनों को सुनाई । इसी प्रकार ऋषि याज्ञवल्क ने मुनि भरद्वाज को सुनाई तथा आगे गुरु शिष्य परम्परा से श्रीराम कथा का प्रचार होने लगा ।


SRI MADBHAGWAT KATHA


भागवत पुराण हिन्दुओं के अट्ठारह पुराणों में से एक है। इसे श्रीमद्भागवतम् या केवल भागवतम् भी कहते हैं। इसका मुख्य वर्ण्य विषय भक्ति योग है, जिसमें कृष्ण को सभी देवों का देव या स्वयं भगवान के रूप में चित्रित किया गया है। इसके अतिरिक्त इस पुराण में रस भाव की भक्ति का निरुपण भी किया गया है।
RAMLEELA


रामलीला, हिंदू भगवान राम की कहानी है. यह भारतीय भक्ति रंगमंच का एक हिस्सा है और इसका साहित्यिक आधार रामायण है. रामायण, भारत के शास्त्रीय काल के दो प्रमुख हिंदू महाकाव्यों में से एक है. इसके अलावा, कवि-संत तुलसीदास का सोलहवीं सदी का रामायण संस्करण, रामचरितमानस और रामायण की अन्य हालिया पुनर्कथनें भी रामलीला के लिए प्रेरणा का काम करती हैं. शारदीय नवरात्रि के दौरान कई गांवों, कस्बों और पड़ोस में रामलीला का आयोजन किया जाता है, जो आमतौर पर सितंबर या अक्टूबर में पड़ता है.
RASLEELA JHANKI


रासलीला, राधा और कृष्ण की कहानी पर आधारित उत्तर प्रदेश का एक लोकप्रिय लोकनाट्य है. इसमें युवा और बालक कृष्ण की गतिविधियों का मंचन होता है. रासलीला के बारे में कुछ खास बातें ये हैं:
रासलीला एक रात होती है, जब वृंदावन की गोपियां कृष्ण की बांसुरी की आवाज़ सुनकर अपने घरों को छोड़कर पूरी रात कृष्ण के साथ नृत्य करने के लिए जंगल में चली जाती हैं.
रासलीला की शुरुआत 16वीं शताब्दी में वल्लभाचार्य और हितहरिवंश जैसे महात्माओं ने की थी. उन्होंने श्रृंगार प्रधान रास में धर्म के साथ नृत्य और संगीत की प्रतिष्ठा की थी और उसका नेतृत्व रसिक शिरोमणि श्रीकृष्ण को दिया था.
रासलीला में राधा और गोपियों के साथ कृष्ण की श्रृंगार पूर्ण क्रीड़ाओं का मंचन होता है.
कृष्ण की मनमोहक अदाओं पर गोपियां लट्टू होती थीं.
कान्हा की मुरली की आवाज़ सुनकर गोपियां अपनी सुतबुत गंवा बैठती थीं.
गोपियों के मदहोश होते ही कान्हा के मित्रों की शरारतें शुरू होती थी.
UTSAV/CELEBRATION



